हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में अठारह दिन पहले मिले शव की शिनाख्त हो गई। मृतक की शिनाख्त मुजफ्फरनगर निवासी के रूप में हुई। रानीपुर क्षेत्र में किराए के कमरे में वह चाचा और भाई रहता था। शराब पीने का आदी था। घटना वाले दिन भी घर से कुछ देर में आने की बात बोल कर गया था। पुलिस ने शव का अज्ञात में पोस्टमार्टम करा दिया था।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि 7 मई को डेंसो चौक के पास गुप्तांग से क्षत विच्छेद मिले। युवक के शव की शिनाख्त उसके परिजनों ने थाने पहुंच कर रजिस्टर में फोटो व सामान देखकर की मृतक की शिनाख्त अमित उर्फ फौजी (25) पुत्र सुरेंद्र पाल निवासी ग्राम पीपलखेड$ा थाना तिताबी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश (हाल निवासी ग्राम गढ$ मीरपुर रानीपुर) के रूप में हुई। मृतक के भाई आदेश कुमार व चाचा चरण सिंह ने थाने पहुंच कर फोटो व मृतक के कपड$ों से शिनाख्त की। परिजनों ने जानकारी दी घटना वाले दिन वह देर शाम घर से कुछ देर में आने की बात बोलकर गया था पर वह नहीं आया। इस तरह वह पहले भी कर चुका था। शराब पीने का आदी था। परिजनों ने भी युवक के लापता होने पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। उन्होंने सोचा जैसे पहले कुछ दिनों में वापस आता रहा वैसे ही लौट आएगा। काफी दिन होने के बाद मुजफ्फरनगर से भी कोई जानकारी नहीं मिली तो फिर ढूंढ शुरू की। मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर वाहन चढ$ने से मौत की पुष्टि हुई थी। मृतक के शरीर में टायर के निशान भी थे।