Uncategorized

भगवान हनुमान की कृपा से बन जाते हैं बिगड काम  संतोषानंद देव

हरिद्वार।
हनुमान जयंती के अवसर पर अवधूत मण्डल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना, संत सम्मेलन, रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर और भजन संध्या का आयोजन किया गया। आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर डा. स्वामी संतोषानंददेव महाराज के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में बड$ी संख्या में श्रद्धालु भक्त और संतजन शामिल हुए। श्रद्धालु भक्तों ने आश्रम में स्थित पौराणिक दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर मंगलकामना की। संत सम्मेलन के दौरान श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर डा. स्वामी संतोषानंददेव महाराज ने कहा कि सनातन धर्म में राम भक्त बजरंग बली को सात चिरंजीवियों में एक माना जाता है। हनुमान जी कलयुग में भी जीवित हैं। बल बुद्धि और विद्या देने वाले हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से भक्तों के सभी बिगड$े काम बन जाते हैं। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति विश्व की सबसे महान संस्कृति है। प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त बजरंग बली सदैव भक्तों की रक्षा करते हैं। इस अवसर पर कोठारी महंत राघवेंद्र दास, महंत प्रेमदास, महंत गोविंदास, महंत जयेंद्र मुनि, स्वामी रविदेव शा ी, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, स्वामी दिनेश दास, स्वामी हरिहरानंद, स्वामी राममुनि, महंत विनोद महाराज, महंत श्यामप्रकाश, महंत गंगादास उदासीन, महंत सुतिक्ष्ण मुनि, महंत मोहन सिंह, महंत तीरथ सिंह, महंत जसविन्दर सिंह, महंत निर्भय सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *