हरिद्वार।
श्री अवध बिहारी चौरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय दल्लावाला खानपुर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विशेष रूप से डा. इला त्यागी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डा. भीम सेमवाल (फिजीशियन)’एम्स’ ऋषिकेश, डा. एके सिंह (कार्डियोलाजिस्ट), डा. प्रमोद गोस्वामी (नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ) डा. मोहम्मद अमजद(दंत रोग विशेषज्ञ), डा. सुमित प्रधान फिजीशियन, डा. जुगेंद्र सिंह(फिजीशियन), डा. सुरेंद्र सिंह आेरिया(फिजीशियन) के द्वारा 406 बच्चों को परामर्श दिया गया। साथ ही सभी बच्चों को सेनीटाइजर आेर मास्क का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर ’श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट’ की अध्यक्ष डा. पूनम गुप्ता ने कहा की जीवन बहुत अमूल्य है अगर जीवन का आनंद लेना है तो स्वस्थ रहना होगा। इसके लिए समय—समय पर अपनी जांच करानी होगी। डाक्टर से परामर्श लेते रहना होगा। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्र बहादराबाद में अगला शिविर लगाया जायेगा। ताकि ग्रामीण जनता को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके।
कार्यक्रम में पवन कुमार प्रधानाचार्य, सुभाष चंद्र, योगेश राणा, कृष्णपाल, संदीप कुमार, अवनीश कुमार, रविन, पंकज गुप्ता, योगिंदर त्यागी, समस्त सहायक अध्यापकों व मुनेश, प्रमोद, जलसिंह द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में उत्कृष्ट योगदान प्रदान किया गया। शिविर का समापन खानपुर के विधायक वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्राइमरी स्कूल को उन्होंने आज से गोद ले लिया है। 2 से 4 दिन में इस स्कूल के अंदर शुद्ध पानी पीने के लिए दो वाटर कूलर लगाये जाएगे। इस शिविर को सफल करने के लिए विशेष रुप से अनुज कुमार, डा. कपिल पंवार, सुनील चौधरी, विनोद प्रधान, अंकुर एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य और श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी उपाध्यक्ष रामेश्वर गौड, पत्रकार प्रशांत शर्मा, रजत जैन (एडवोकेट), अनुज सिंह, सुशील चौधरी, प्रोफेसर सुरेंद्र त्यागी उपस्थित रहे।