ऋषिकेश।
राहुल गिरी
हेमकुंड साहिब की यात्रा 22 मई से प्रारम्भ होगी। जिसमे हेमकुंड में प्रतिदिन जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पांच हजार होगी। ये जानकारी गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत बिंद्रा ने विज्ञप्ति जारी कर दी है।
जिसमे बताया गया है कि हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धलुओ को अपना ऑनलाइन/ ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। बताया कि यात्री स्वयं भी उत्तराखंड पर्यटन की वेबसाइट (utdb)
registrationandtouristcare.ukgov.in अथवा मोबाइल एप्लिकेशन Tourist care uttrakhand डाऊनलोड करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। साथ ही बताया कि जो यात्री किसी कारणवश अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ना करा पाए हैं वह श्री गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब लक्ष्मण झूला मार्ग ऋषिकेश में बनाई गई रजिस्ट्रेशन केंद्र में करा सकते हैं।