पथरी।
पथरी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने चांदपुर निवासी एक व्यक्ति पर पुत्री के साथ छेडछाड करने का आरोप लगाते हुए पथरी थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस को तहरीर देकर बताया गया है कि पथरी थाना क्षेत्र का निवासी जिसका मूल नाम सादिक है जो खुद का नाम रमन त्यागी बताता है। कटार पुर स्कूल जाते समय काफी दिनों से परेशान कर रहा था। अब स्कूल बंद होने पर वह घर आकर भी कई प्रकार की धमकी देने लगा था। रमन त्यागी नाम बता कर लडकी को परेशान करने वाले इस युवक कि जब जांच की गई तो वह पथरी थाना क्षेत्र के चांदपुर का है। जिसका नाम सादिक निकला। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।