उत्तराखंड हरिद्वार

स्विमिंग पूल में जिमनास्टिक करते डूब कर मासूम की मौत 

 

हरिद्वार
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में जस कंट्री में रहने वाले परिवार का 7 वर्षीय बेटा कंट्री में बने स्विंग पुल पर जिमनास्टिक करते समय डूब गया जिसे पानी से निकालकर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया अस्पताल कर्मियों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया शुक्रवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि जर्स कंट्री के फ्लैट नंबर  512 मैं रहने वाले हैं अभिषेक का 7 वर्षीय बेटा रुद्राक्ष कंट्री में बने स्विमिंग पूल में जिमनास्टिक करने के लिए गया था टीचर की अनुपस्थिति में स्विमिंग पूल में मौजूद बच्चे खुद ही जिमनास्टिक की प्रैक्टिस कर रहे थे उसी दौरान रुद्राक्ष पानी में डूब गया काफी देर तक पानी से नहीं निकलने पर मौके पर मौजूद और बच्चों ने जानकारी आसपास के लोगों को दी सूचना मिलने पर  कंट्री के कुछ लोग मौके पर पहुंचे पानी में डूबे मासूम को बाहर निकाल कर तत्काल भूमानंद अस्पताल ले गए घटना की जानकारी लगने पर अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई चिकित्सकों ने जांच के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया घटना को लेकर मौजूद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया अस्पताल कर्मियों की सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा पुलिस ने बताया कि परिजनों के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *