हरिद्वार।
कनखल थाना पुलिस ने सड़क किनारे शराब पीकर शोरगुल करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्ती दिखाकर माहौल सुधारने के सम्बन्ध में एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम मे गुरुवार को कनखल पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान सड़क किनारे खुले में व वाहनों में शराब पीने वाले व्यक्तियों और ढाबों पर शराब पीने और पिलाने वालों पर 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए पांच ठेला व ढाबा संचालकों तथा शराब पी रहे 13 अन्य व्यक्तियों का चालान कर भविष्य में कठोरतम कार्यवाही की चेतावनी दी गई।
कनखल पुलिस द्वारा चलाया गया ये अभियान सराहनीय है देखना होगा जगजीतपुर स्थित शराब के सरकारी ठेके के आसपास दिन ढलते ही शराबियो द्वारा हुरदंग, मारपीट और गालीगलौच करने की घटनाएं आम हो चुकी है। अधिकतर दिन ढलने के बाद शराबी इस क्षेत्र में आपस मे लड़ने के साथ ही वहां से गुजरने वाले राहगीरों से भी मारपीट कर देते है। एस एस पी द्वारा चलाये गए इस अभियान से उम्मीद है की शराबियो का हुरदंग पर कुछ हद तक लगाम लगाने में कनखल पुलिस कामयाब होगी।