Uncategorized

तीस लाख की लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हडक़ंप

– पुलिस ने जांच कर झूठी सूचना देने पर की कार्रवाई
हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में गत दिवस बाइक सवार दो बदमाश राहगीर का बैग लूट कर फरार हो गए। बैग में तीस लाख कीमत का सोना व चालीस हजार की नकदी थी। पीडि़त ने पुलिस कंट्रोल रूम को लूट की सूचना दी। कंट्रोल रूम से लूट की सूचना प्रसारित होने पर पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। पुलिस ने क्षेत्र की नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया। कनखल थाना पुलिस ने पीडि$त से पूछताछ करने के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घटना के समय कोई एक बाइक पर दो सवार नजर नहीं आए। मामला संदिग्ध लगने पर पीडि़त से पूछताछ करने पर उसने सच्चाई उगल दी। कर्जा होने पर उसने लूट की फर्जी कहानी गढ़ी थी। पुलिस ने चेतावनी देते हुए 8१ एक्ट में चालान कर दिया।
कनखल थाना अंतर्गत जगदीशपुर से दो बाइक सवार बदमाश नेे राहगीर से बैग लूट कर फरार हो गए। पीडि़त ने पुलिस कंट्रोल रूम को लूट की सूचना दी। कंट्रोल रूम से लूट की सूचना प्रसारित होते ही कनखल थाना पुलिस ने क्षेत्र की नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया। आला अधिकारियों के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बदमाशों को पकडऩे के अभियान चलाया। थाना प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा पीडि़त को घटनास्थल पर लेकर पहुंचे। घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी। किसी ने भी इस तरह की घटना को होने से इनकार किया। पीडि़त के विरोधाभासी बयान होने पर आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। घटनास्थल पर घटना के समय उस क्षेत्र से एक बाइक में दो लोग सवार नजर नहीं आए। पीडि़त को थाने लाकर गहनता से पूछताछ करने पर उसने सच्चाई उगल दी। तनवीर अहमद पुत्र मोहम्मद तहसील निवासी सुल्तानपुर लक्सर ने जानकारी दी कि उसके ऊपर कर्जा है। कम तनख्वाह होने की वजह से परिवार का पालन—पोषण करने में भी दिक्कतेें आ रही थी। कर्जदार से बचने के लिए लूट की झूठी सूचना दी थी। पारिवारिक स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर होने पर पुलिस ने चेतावनी देते हुए पुलिस एक्ट में चालान कर छोड़ दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *