उत्तराखंड हरिद्वार

रिलायंस स्मार्ट पॉइंट में बिक रहे मक्खन में मिली फफूंद फ़ूड इंस्पेक्टर ने सेम्पल भरे

 

हरिद्वार।
कनखल स्थित रिलायंस स्मार्ट पॉइंट में बेचे जा रहे हैं  मक्खन में फफूंद पाया गया यह जानकारी उस समय लगी जब एक कस्टमर फफूंद लगा मक्खन वापस करने मंगलवार सुबह स्मार्ट प्वाइंट पहुंचा कस्टमर एडवोकेट प्रशांत ने बताया कि सोमवार शाम वह खाने पीने का कुछ सामान स्मार्ट प्वाइंट से खरीद कर ले गए थे आज सुबह जब उन्होंने मक्खन का पैकेट खोला तो उसमें फफूंद लगा मिला का नहीं पहुंच पाया गया कस्टमर द्वारा जब घर जाकर बटर का पैकेट खोला गया तो उसमें फफूंद लगी हुई थी जिसको लेकर वह मंगलवार सुबह वापस स्मार्टप्वाइंट पहुंचे और जब वहां अन्य पैकेट देखे तो उनमें भी फफूंद मिली। ग्राहक प्रशांत ने जागरूकता का परिचय देते हुए  फूड इंस्पेक्टर को संपर्क किया। सूचना मिलने पर मौके पर  फूड इंस्पेक्टर कपिल देव वह उनकी टीम ने स्मार्ट प्वाइंट में बेचे जा रहे मक्खन के सैंपल भरे साथ ही उन्होंने मौके मौके पर किए सर्वे में किया फूड इंस्पेक्टर कपिल देव ने बताया कि जांच में पाया गया जिस रेफ्रिजरेटर में मक्खन रखा गया था उसका तापमान मक्खन रखने से तापमान से कम पाया गया। स्मार्ट पॉइंट में ऑनर पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम विनियम के तहत धारा 32 के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि मक्खन बनाने वाली कंपनी इसमें दोषी नहीं है उसने अपने रेफर पर लिखा हुआ है प्रोडक्ट को 4 डिग्री ओर उससे कम टेंपरेचर पर स्टोर करना है, बावजूद इसके इस मौके पर रेफ्रिजरेटर का टेंपरेचर 4 डिग्री से अधिक पाया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *