माँ अमृतानंदमई मठ द्वारा हरिद्वार ग्रामीण में किया गया विद्यालय का भूमि पूजन
हरिद्वार: मां अमृतानंदमई मठ द्वारा आज मिस्सरपुर हरिद्वार में अमृता विद्यालयम स्कूल कैंपस का भूमि-आधारशिला पूजन किया गया । भूमि पूजन के अवसर पर स्वामी प्रमोद कृष्ण महाराज की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित करने के उपरांत वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन माँ अमृतानंदमई मठ की अधिष्ठात्री अम्मा द्वारा अभिमंत्रित केरला से मंगवाए गए शिलाखंड के साथ भूमि पूजन जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पांडे एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद द्वारा किया गया ।
बता दें कि मां अमृतानंदमई को भक्तों के बीच में उनकी गले लगाकर आशीर्वाद देने की आदत के कारण “अम्मा” एवम “हगिंग संत” के नाम से भी जाना जाता है ।
स्वामी प्रमोद कृष्ण ने बताया कि उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मां अमृतानंदमई के दिशा निर्देशन में विभिन्न क्षेत्रों जैसे चिकित्सा, स्वास्थ्य, यात्रियों के लिए आश्रय, बेघरों के लिए आवास बनाने का काम किया जा रहा है । भारत में शिक्षा की व्यवस्था को सुदृढ़ करने की अभी भी बेहद आवश्यकता है, इसी कड़ी में आज हरिद्वार ग्रामीण में इस विद्यालय की नींव रखी गई है जोकि ग्रामीण क्षेत्र के उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा । इस विद्यालय में जरूरतमंदों व दिव्यांगों के लिए एक आदर्श विद्यालय भी बनाया जाएगा जिसमें आधुनिक शिक्षा दी जाएगी । भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य रूप से स्वामी केशवानंद, रमेश जी, उमेशानंद जी, स्वामी लाल बाबा, स्वामी कृष्ण व्यास, स्वामी अमृतानंद जी महाराज, स्वामी सदानंद जी, स्वामी निश्चलानंद सरस्वती, स्वामी अच्युतानंद जी, स्वामी आत्मानंद महाराज, हरिदास, डॉक्टर राममहेश, डॉक्टर अशोकबद्री, प्रवीण, विकास प्रधान, नितिन गौतम, संजय गुप्ता, साधना डिमरी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।