उत्तराखंड मनोरंजन हरिद्वार

महिला विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

हरिद्वार।
कनखल सती कुंड स्थित श्रीमती शकुन्तला शास्त्री स्मारक महिला इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोला महाराज एवं माता मंगला, विशिष्ट अतिथि हरिद्वार विकास समिति के अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा, विद्यालय के प्रबन्धक डा. अशोक शास्त्री एवं महिला महाविद्यालय की सचिव डा. वीणा शास्त्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सदन एवं भारत माता मंदिर के महंत महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानं गिरी महाराज ने की। कार्यक्रम में डा. तेजवीर सिंह तोमर, सुभाष घई, प्रभा घई आदि अतिथी के रूप में मौजूद रहे। भोले महाराज एवं माता मंगला ने विद्यालय परिवार के महिला शिक्षा के संकल्प के साथ स्वयं को जोड$ते हुए हंस फाउंडेशन द्वारा हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन देते हुए  विद्यालय की छात्राओ को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानन्द गिरी महाराज ने बालिकाओ को शक्ति का रूप तथा देश का भविष्य बताते हुए कहा कि महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपनी ख्याति और प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। रवि बाबू शर्मा ने संस्था के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वतंत्रता के भी पूर्व से यह संस्था हरिद्वार में विद्यमान है तथा महिला शिक्षा के अपने संकल्प को जारी रखे हुए है। शहर के लगभग प्रत्येक परिवार की बहन बेटियों ने इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की है। इस दौरान विद्यालय की वार्षिक पत्रिका मिमांसा का विमोचन किया गया तथा परीक्षाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओ को पुरूस्कृत किया गया। जिसमें बोर्ड परीक्षा में राज्य वरीयता सूची में 20वां स्थान प्राप्त करने वाली विद्यालय की कक्षा 12 की सृष्टि शर्मा एवं बोर्ड परीक्षा में हिन्दी में शत—प्रतिशत अंक हासिल करने वाली कक्षा 12 की कु. मानसी बोरा को मुख्य अतिथि ने शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त  प्रति वर्ष विद्यालय द्वारा दिया जाने वाला स्व. श्रीमती वीर बाला स्मृति पुरस्कार कक्षा 12 की सृष्टि शर्मा, कक्षा 11 की काजल शर्मा तथा कक्षा 10 की मुस्कान को प्रदान किया गया। पुरूस्कार के रूप में प्रत्येक छात्रा को पांच हजार रूपए की धनराशि दी गयी। गौरतलब है कि विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा मानसी बोरा को हिन्दी में सौ में से सौ अंक प्राप्त करने पर 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड भाषा संस्थान देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा पुरस्त किया गया था।
कार्यक्रम का संचालन नम्रता सैनी ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शशी प्रभा वर्मा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कालेज की छात्राओ ने गणेश वंदना, गढवाली नृत्य, उडिया नृत्य, बंगाली नृत्य, नारी सशक्तिकरण नाटक, मारवाडी नृत्य, वेस्टर्न डांस, हास्य प्रस्तुति, लावणी नृत्य, भागडा आदि शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में नीलम कोहली, अनुराधा, अनन्या, दिशा,कशिश, प्रियांशी, दिप्ति, रिंकी, पुष्पा, स्वाति, आंचल, मुस्कान शर्मा, वंशिका, आस्था, नेहा, वैष्णवी,रिद्धी, स्पर्शि, मानसी, नम्रता सैनी, नन्दा रावत, नेहा, चांदनी, शगुन, ईषा, हर्षा, भूमि, इशिका, वाणी, दिव्या, तानिका, आभा, आरती, कीर्ति, कनिका, रितिका, चानवी, खुशी, मुस्कान जैन, प्रीत, प्रीति कुशवाहा, निशा, तनिषा, किरन, राधिका, खुशबू, भूमिका, मानसी शिवानी, अंशु, काजल, सरिता ठाकुर, हिमानी शर्मा, प्रीति, हर्षिता, नन्दिनी, अनिका, कनक, संध्या, दिशा, प्रियांशी, अवन्तिका, भूमि, सरिता ठाकुर, हिमानी शर्मा, गौरान्शि जैबा, यशिका, मुस्कान, वंशिका, मोनिका, योगिका, जिया, राधिका, शानु, सामिया, साक्षी, पलक, छवि, पारूल शर्मा, राशि, सुगन्धा, साक्षी, पूनम, कोमल, तरूणा, नेहा, एंजल, नैना, अनुष्का, तेजस्वी, रिंकी, तृष्ठा, स्वाति, नवधा, दिशा, ज्योति, कशिश आदि अध्यापिकाएं तथा छात्राएं मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *