हरिद्वार।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य सश प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी अरुण मोहन जोशी की प्रेरणा से उपवा के तत्वावधान में 5 मार्च से चल रहे महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता अद्र्धसप्ताह का आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का अवसर पर धूमधाम से समापन किया गया। घर के अंदर और घर का बाहर काम करने वाली प्रतिभा संपन्न व अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित दस महिलाआें को पुलिस प्रधानाचार्य एटीसी उपमहानिरीक्षक पीएसी अरुण मोहन जोशी ने सम्मान स्वरूप प्रस्तति पत्र जारी किया गया।
सम्मानित होने वाली दस महिलाआें का चयन सश प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार, 4वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, जीआरपी उत्तराखंड, आतंकवाद निरोधक दस्ता उत्तराखंड महिला कमांडो, पुलिस मार्डन स्कूल पीएसी हरिद्वार में राजकीय सेवा में सेवारत महिलाआें तथा पुलिस कर्मियों के परिवारों में से विशेष कार्य करने वाली घरेलू महिलाआें में से किया गया। प्रस्तति पत्र उपवा संरक्षिका श्रीमती आभा ददनपाल धर्मपत्नी ददनपाल सेनानायक 40वीं वाहिनी ने दिया व साथ हीं उपहार स्वरूप एक गर्म ऊ नी कम्बल भी भेंट किया गया। अपनी उकृत्ष्ट सेवा के लिए प्रस्तति पत्र पाने वाली राजकीय सेवारत महिलाआें में सश प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार से उपनिरीक्षक (एम) श्रीमती सरला देवी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीमती उषा देवी, जीआरपी से उपनिरीक्षक श्रीमती सरोज काम्बोज, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीमती उर्मिला, 4वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार से कुक श्रीमती कुशला देवी, आतंकवाद निरोधक दस्ते से महिला कमांडो सुश्री तनुजा पांडेय, पुलिस मार्डन स्कूल पीएसी में कार्यरत कम्प्यूटर अध्यापिका सुश्री शिवानी रही। पुलिस कर्मचारियों के परिवारों से प्रस्तति पत्र पाने वालों में से वाहिनी में सलोनी अचार सेंटर चलाने वाली नायक सुखविंदर सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता देवी, एटीसी में उपवा में किये जाने वाले कल्याणकारी कार्यों में बढ$चढ$ कर सहयोग करने वाली कांस्टेबल चालक पृथ्वी सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती शांति बिष्ट, वाहिनी में हाइजीनिक तरीके से चाइनीज फूड स्टाल चलाने वाली कान्स्टेबल योगेंद्र सिंह विधाना की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता देवी सम्मिलित रही। कार्यक्रम में श्रीमती पूजा पंवार धर्मपत्नी सुरजीत पंवार उपसेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, सुश्री अरुणा भारती उपप्रधानाचार्या एटीसी हरिद्वार, निरीक्षक श्रीमती भावना कैंथोला एटीसी हरिद्वार, निरीक्षक नरेश जखमोला एटीसी हरिद्वार, राजपाल रावत 4वीं वाहिनी पीएसी, निरीक्षक सुरेश सकलानी जीआरपी मुख्यालय हरिद्वार उपस्थित रहे।