हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में भेल स्थित स्कूल के प्रधानाचार्य के कार्यालय की अलमारी का लाकर तोड़ कर उसमें लाखों की नगदी व जेवरात चोरी कर लिए। स्कूल खुलने पर चोरी की घटना का खुलासा हुआ। स्कूल में लाखों की चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। स्कूल प्रधानाचार्य की आेर से तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर चोरी करने वालों की तलाश में जुट गई।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि बीएचईएल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान ने स्कूल में चोरी होने की तहरीर दी। तहरीर में प्रधानाचार्य ने जानकारी दी कि 6 अप्रैल को विद्यालय बंद कर घर चले गए। 7 अप्रैल को स्कूल खोला गया तो कार्यालय का ताला टूटा पाया। कार्यालय में रखे लाकर का भी ताला टूटा रखा हुआ था। लाकर में रखी सवा दो लाख से ज्यादा की नकदी व सोने के जेवरात गायब थे। चोरी की घटना पर पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर मौका—मुआयना किया। प्रधानाचार्य की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल कर चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना की रात क्षेत्र में आने जाने संदिग्धों को चिन्हित किया जा रहा है।