उत्तराखंड हरिद्वार

भारत और अपने उत्थान के पथ पर चल पड़ा है : भागवत

हरिद्वार।

सन्यास रोड स्थित कृष्णा निवास एवं श्री पूर्णानंद आश्रम के तत्वाधान में आयोजित 6 दिवसीय वेदांत सम्मलेन के अंतिम दिन आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा जनसमूह को उदबोधित किया गया  कार्यक्रम की शुरूआत सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा रिबन काट शिलापट के अनावरण के साथ श्री कृष्ण निवास आश्रम में नवनिर्मित श्री गुरु चरण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री गुरु मंदिर में स्थापित की गयी ब्रह्मलीन संतों की मूर्तियों के अनावरण के साथ हुआ। इस अवसर पर सर संघ चालक द्वारा गौ माता के पूजन के साथ आश्रम में रुद्राक्ष वृक्ष का भी रोपण के उपरांत सभी उपस्थित संतों के साथ मिलकर अन्नपूर्णा का प्रसाद भी ग्रहण किया ! मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर श्री पूर्णानंद आश्रम स्थित सभागार में उपस्थित जनसमूह को उदबोधित करते हुए सरसंघचालक ने कहा की भारत अपने उत्थान के पथ पर चल पड़ा है उस उत्थान को पूरा किये बगैर हमें रुकना नहीं है ! भेदभाव भुलाकर, एक होकर हम सब लोग साथ मिलकर जीना मरना जिस दिन शुरूकर देंगे ये काम बहुत जल्दी हो जायेगा, अब इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा ! सभा में उपस्थित संतों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की आप सभी संत है आपसभी साधनारत रहते हैं आप सभी जानते हैं राष्ट्र साधना में विघ्न आते हैं हमें इसे पराजित कर निरंतर आगे बढ़ना है ! उन्होंने कहा की जैसे अमृत मंथन के समय सबसे पहले हलाहल विष निकला था पर देव अपने कर्तव्य से विचलित नहीं हुए जब तक अमृत प्राप्त नहीं हो गया और सबसे पहले विश्व कल्याण के लिए शिव जी को उस विष को अपने कंठ में धारण भी करना पड़ा, हमें भी ऐसे ही सतत आगे बढ़ना होगा ! रामायण के प्रसंग का उल्लेख करते हुए उन्होंने लंका जाते समय हनुमान जी के समझ आई विघ्नं बाधाओं का उलेख करते हुए मार्ग में आई बाधाओं का निवारण करते हुए आगे बढ़ना ही होगा !
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती जी, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद जी महाराज, श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज अद्यक्ष अखिल भारतीय आखाडा परिषद्, स्वामी चिदानंद मुनि जी महाराज, स्वामी गीता ज्ञानानन्द जी महाराज, स्वामी हरी चेतनानन्द जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद पूरी जी, महामंडलेश्वर स्वामी चिद्म्ब्रानंद जी,महामंडलेश्वर स्वामी अभयानंद जी,महामंडलेश्वर स्वामी शिव्स्वरुपानंद जी, महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद जी,महामंडलेश्वर स्वामी श्याम चैतन्य जी, महामंडलेश्वर स्वामी कमल पूरी जी, महामंडलेश्वर स्वामी विध्यागिरी जी, महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्रानंद जी, महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद जी, महामंडलेश्वर स्वामी अज्रानंद जी, महामंडलेश्वर स्वामी शिव्पुरानंद जी, संत समाज से एवं राष्टीय स्वयं सेवक संघ से सयुंक्त क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख शिवनारायण जी,क्षेत्र संघ सञ्चालक सूर्य प्रकाश टाँक, क्षेत्र प्रचारक महेंद्र शर्मा,क्षेत्र प्रचारक प्रमुख जगदीश , क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम , प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह, सह प्रांत प्रचारक देवेंद्र , विभाग प्रचारक चिरंजीवी ,सतेंद्र त्यागी,अनिल गुप्ता,अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *