पथरी।
गर्मी से राहत पाने के लिए गंग नहर में नहाने गया एक युवक तेज बहाव में डूब गया। भाई को डूबता देख दूसरे भाई ने भी पानी में छलांग लगाई लेकिन वह अपने भाई को नहीं बचा पाया। घटना की जानकारी जब उसने गांव धनपुरा में दी तो घर में कोहराम मच गया। घरवाले और ग्रामीण हरिद्वार की ओर दौड पडे
धनपुरा निवासी 19 वर्षीय आसिफ शंकराचार्य चौक के पास अपने भाई के साथ ही गैराज में मैकेनिक का काम करता था भीषण गर्मी के चलते वह है अपने भाई के साथ अमरापुर घाट पर नहाने चला गया। जहां उन्होंने रेलिंग से नहर में छलांग लगा दी। कुछ दूर तो आसिफ गंग नहर में दिखाई दिया। लेकिन वह फिर नजर नहीं आया। अपने भाई को डूबता देख गुलरेज ने भी छलांग लगाई। लेकिन वह अपने भाई को तलाशने में नाकाम रहा। आसिफ इस दुकान पर डेंटिंग पेंटिंग का काम करता था भाई ने घटना की जानकारी जब गांव में दी तो ईद से चंद रोज पहले मिली दुखद हादसे की इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं इस खबर की जानकारी ग्रामीणो को मिलने के बाद वह हरिद्वार की तरफ दौड पडे