उत्तराखंड हरिद्वार

प्रसव के बाद विवाहिता की मौत, नर्सिंग होम संचालक व महिलाकर्मी पर मुकदमा दर्ज

लक्सर।
लक्सर के निकट एक नर्सिंग होम में प्रसव के बाद हुई विवाहिता की मौत के मामले में नामजद आरोपितो के खिलाफ दो हफ्ते के बाद भी कार्रवाई नही होने से नाराज लोगों ने सीओ से मुलाकात की है। इसमें नर्सिंग होम संचालक व एक महिलाकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। सीओ ने डाक्टरों के पैनल की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के डौसनी गांव निवासी भारत पुत्र धीरसिंह की शादी करीब दो साल पहले अकौढा गांव के लोजीराम की बेटी पिंकी के साथ हुई थी। इसी 9 अप्रैल को भारत ने अपनी पत्नी पिंकी को प्रसव के लिए लक्सर के निकट अंबेडकर नामक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। रात में बेटा पैदा होने के कुछ घंटे बाद हरिद्वार ले जाने पर पिंकी की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था तथा पोस्टमार्टम के बाद भारत ने अस्पताल संचालक ईश्वरपाल और अस्पताल की महिलाकर्मी पूजा उपाध्याय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। भारत व उसके परिवार के लोगो ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर सीओ बहादुर सिंह चौहान से मुलाकात की। तथा सीओ से शिकायत करते हुए बताया कि मामले में दो सप्ताह गुजर चुके है, किंतु पुलिस ने अभी तक एक भी नामजद आरोपित को गिरफ्तार नही किया है। सीओ से मिलने वालों में ब्रिजेश कुमार, इलम सिंह, मोहकम सिंह, मंगतू, कार्तिक, लोचीराम, जितेंद्र कुमार, दलीप सिंह, राजवीर, मेनका आदि शामिल थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *