उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म करने वाला आरोपी दबोचा

हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र से छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। किशोरी के बयान कोर्ट में दर्ज कराए जायेंगे।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने 26 जून को तहरीर दी कि नाबालिग बेटी के साथ ईद के पांच दिन बाद महफूज पुत्र फारूक निवासी काजी कालोनी ज्वालापुर ने डरा धमका कर जबरन दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। आरोपी को मुकदमा दर्ज करने की भनक लगते ही फरार हो गया। पुलिस को आरोपी के संबंध में अहम सुराग मिलतेे ही छापा मारकर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में गिरफ्तारी दिखाते हुए मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *