हरिद्वार।
अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता भाजपा से निष्कासित पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री डा. विनोद आर्य पर उनके ड्राइवर ने कुकर्म के प्रयास व जान से मारने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पीडि$त ड्राइवर के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराएं। डा. विनोद आर्य को पुलिस ने हिरासत में लेकर कई घंटे पूछताछ करने के बाद परिजनों को सौंप दिया। कोर्ट से पीडि़त के बयान की कापी उपलब्ध न होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि स्वदेशी फार्मेसी के स्वामी डा. विनोद आर्य के खिलाफ उनके ड्राइवर रोहन कंबोज पुत्र अजय कंबोज निवासी शिवलोक कालोनी छुटमलपुर फतेहपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने कुकर्म के प्रयास व जान से मारने का प्रयास करने का मुकदमा मंगलवार को दर्ज कराया था । पीडित चालक को कोर्ट में पेश कर 164 के बयान दर्ज कराए गए। कोर्ट ने पीडित की आेर दर्ज बयान की कापी नहीं मिल पाई। पुलिस ने आर्यनगर स्थित स्वदेशी फार्मेसी डाक्टर विनोद आर्य के मकान पर पहुंच कर जांच शुरू की । आरोपी को हिरासत में लेकर कई घंटे पूछताछ की गई। कोर्ट से पीडि$त के बयान की कापी नहीं मिल पाने के कारण आरोपी को परिजनों को सौंप दिया। गुरुवार को कोर्ट से पीडित के बयान की कापी मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। विवेचना अधिकारी ने पीडित द्वारा सोशल मीडिया में डाक्टर विनोद आर्य द्वारा किए गए कुकर्म के प्रयास व सहारनपुर में टक्कर मारकर जान से मारने की कोशिश के बयान का वीडियो को भी जांच के दायरे में रखा जाएगा।