हरिद्वार।
कोतवाली नगर पुलिस ने क्षेत्र से गश्त के दौरान दो टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने ब्लेड कटर बरामद किये है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि क्षेत्र में गश्त पर थी तभी मोतीचूर रेलवे स्टेशन तिराहा के पास दो संदिग्धों को दबोचा ब्लेड कटर बरामद किये है। पुलिस संदिग्धों को पकड$ कर खड$खड$ी चौकी पहुंची। पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने अपना नाम शत्रोहन वर्मा पुत्र भगोत वर्मा निवासी ग्राम जैतापुर पोस्ट व थाना धनेपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश (हाल झुग्गी झोपड$ी चंडी घाट) व दिलीप श्रीवास्तव पुत्र महेंद्र श्रीवास्तव निवासी सिलीगुड$ी देशबंधु पारा जिला दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल (हाल पता झुग्गी झोपड$ी, बजरीवाला बैरागी कैंप श्मशान घाट के सामने कनखल) बताया। खुलासा किया कि उन्होंने सर्वानंद घाट, कनखल, ऋषिकेश के गंगा घाटों आदि स्थानों पर चोरी, टप्पेबाजी की कई घटनाआें को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।