हरिद्वार।
कोतवाली नगर पुलिस ने सोमवार की रात क्षेत्र में गश्त के दौरान सप्तऋषि क्षेत्र से एक संदिग्ध को दबोचा। जिसके पास से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी तमंचा लेकर घूमने की अपनी मंशा को जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि बीती रात क्षेत्र में गश्त के दौरान सप्तऋषि क्षेत्र में एक संदिग्ध देखा। पुलिस को देखकर भाग खडा हुआ। जिस पर शक होने पर पुलिस ने संदिग्ध का पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस आरोपी को लेकर कोतवाली पहुची। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम पीयूष भारद्वाज पुत्र रविंद्र भारद्वाज निवासी सुभाष रोड गांधीनगर दिल्ली बताया है। पुलिस ने आरोपी खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी ने तमंचा लेकर क्षेत्र में घूमने का इरादा जाहिर नही कर पाया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।