400 ग्राम से ज्यादा चरस बरामद हुई जिसकी कीमत बाजार में एक लाख आंकी गई है
हरिद्वार ।
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने नशा विरोधी टास्क फोर्स की संयुक्त टीम के साथ एक लाख कीमत की चरस के साथ युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी चमोली से मोटा मुनाफा कमाने के लिए चरस बेचने के लिए हरिद्वार आया था । पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया ।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स से सूचना मिली कि क्षेत्र में भारी मात्रा में चरस बेचने के लिए लाई जा रही है । सूचना के आधार पर संयुक्त टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी की गई । सूचना के आधार पर आरोपी को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया । तलाशी लेने पर उसके कब्जे से बैग में रखी गई भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम खिलाफ सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी ग्राम बदक थाना घाट चमोली बताया। आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने गांव में भांग की पत्तियों को रगड़ कर चरस बनाकर बेचता था । किसी से उसे जानकारी मिली कि चरस को अगर हरिद्वार देहरादून जनपद में जाकर बेचा जाए मोटा मुनाफा मिलेगा। इसी लालच में वह चरस बेचने के लिए हरिद्वार आया। आरोपी के कब्जे से 400 ग्राम से ज्यादा चरस बरामद हुई । जिसकी कीमत बाजार में एक लाख आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।