Uncategorized

भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेसियों ने निकाली पैदल यात्रा

हरिद्वार।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर एवं जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में और युवा नेता नितिन तेश्वर के संयोजन में भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ भगत सिंह चौक से देवपुरा चौक तक पैदल यात्रा निकाली। कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक पर शहीद ए आजम भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर और जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि बीजेपी सरकार युवा, किसान, मजदूर, महिला विरोधी सरकार है। अग्निवीर योजना से युवाओं में भ्रम बना हुआ है। युवा नेता वरुण बालियान और महबूब आलम ने कहा कि प्रदेश सरकार अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम छुपा रही है। शहर अध्यक्ष तुषार कपिल और नितिन तेश्वर ने कहा कि बीजेपी ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स आदि का डर दिखाकर विपक्ष को दबा रही है। जिला उपाध्यक्ष शुभम बर्मन और पूर्व जिलाध्यक्ष रवीश भटीजा ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास विदेश जाने का समय है। लेकिन किसानों से मिलने का समय नहीं है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष निखिल सौदाई, पूर्व राज्यमंत्री डा. संजय पालीवाल, अंजू मिश्रा, विमला पांडे, शुभम जोशी, मंजीत सिंह, राकेश कुमार, इमरान, इंतजार, अनिल कपूर, आमिर खान, प्रदीप, कुलदीप, शिवम मिश्रा, आर्यन शुक्ला, हरद्वारी लाल, मनोज सैनी, राजकुमार, गुड्डू, मुजफ्फर अली, सलमान, अश्वनी, वसीम सलमानी, करण सिंह राना, नावेज अंसारी, शाहनवाज कुरेशी, अंकित, राहुल वाल्मिकी, नरेश, तेजस्वी गुप्ता, नसीम, समर्थ अग्रवाल, विशाल निषाद, हर्ष लोधी, भरत कुमार, विमल साटू, तरुण व्यास, वीरेंद्र श्रमिक, दीपक पांडे, नितिन यादव, दिनेश वालिया, उदयवीर सिंह चौहान, कार्तिक, आेम पहलवान, सुमित भाटिया, संजय अग्रवाल, सुनील खत्री, लक्की महाजन, विकास चंद्रा, आशीष शर्मा, नईम कुरेशी, शहजाद आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *