उत्तराखंड हरिद्वार

युवा बीज की तरह गले और विराट वृक्ष बनें योगेन्द्र गिरी

 

-शांतिकुंज में चल रहे युवा जागरण शिविर का समापन

हरिद्वार।

गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में आयोजित दो दिवसीय युवा जागरण शिविर का समापन सोमवार को संपन्न हुआ। शिविर में दिल्ली, उप्र, मप्र, बिहार आदि प्रांतों से आए यूपीएससी की तैयारी में जुटे सैकड$ों युवाओं, प्रशासन में उच्च श्रेणी के अधिकारी, वरिष्ठ वकील एवं विद्वान शामिल रहे। शिविर का उद्देश्य युवाओं में व्यक्तित्व विकास, नैतिक मूल्यों की स्थापना तथा राष्ट्र निर्माण हेतु जागरूकता उत्पन्न करना था। शिविर के दौरान प्रतिभागियों ने संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी से भेंट की और विविध विषयों पर मार्गदर्शन पाया। शैल दीदी ने युवाओं से आत्मबल के साथ जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया।

शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने कहा कि आगामी वर्ष माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी एवं सिद्ध अखण्ड दीपक के शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। युवाओं को इसमें सक्रिय भागीदारी के लिए अभी से तैयार हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवार, समाज व राष्ट्र के विकास के लिए बीज की तरह गले और विराट वृक्ष की तरह बनने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि यदि युवा आत्मबल और आंतरिक आधार को सशक्त बनाए, तो वह व्यक्तिगत, सामाजिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है। व्यवस्थापक श्री गिरि ने कहा कि शांतिकुंज आपका अपना घर समान है, यहाँ की ऊर्जा से स्नान के लिए बार-बार आयें।

इससे पूर्व शिविर में लोक सेवकों के लिए दिशाबोध विषय पर संबोधित करते हुए युवा प्रकोष्ठ समन्वयक केपी दुबे ने कहा कि शांतिकुंज के वैचारिक क्रांति में सहयोगी बनें और अपने क्रिया, विचार और भावनाओं को पोषित करते रहें। प्रो. प्रमोद भटनागर, अशरण शरण श्रीवास्तव, आशीष सिंह, गोपाल शर्मा आदि ने भी युवाओं को जीवन में सकारात्मक परिवर्तन हेतु अपने अपने विचार रखें। इस अवसर पर पटना हाईकोर्ट की वकील प्रीति आनंद गुप्ता ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि गायत्री परिवार से जुडने के बाद उनके जीवन में सकारात्मक व क्रांतिकारी परिवर्तन आया। इसी प्रकार मनीष कुमार, विनय पाण्डेय, डा. नीरज शर्मा आदि ने भी अपने प्रेरणादायक अनुभव सुनाए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *