उत्तराखंड

प्रदेश सरकार मना रही प्रवेशोत्सव, केंद्रीय विद्यालय के बच्चे प्रवेश के लिए दे रहे धरना

वाह रे पूर्व शिक्षा मंत्री अपने ही संसदीय क्षेत्र को नहीं दे पा रहे एक केंद्रीय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय के गेट पर सांसद के खिलाफ  दिया धरना

हरिद्वार।
केंद्रीय विद्यालय गेट पर मंगलवार को बच्चों सहित अभिभावकों ने सांसद के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन दिया।

उल्लेखनीय है कि देश के नवरत्नों में से एक भेल वर्तमान में सर्जरिकल वार्ड में भर्ती है। जिसके चलते भेल प्रशासन ने कई स्कूल सीमित कर दिए तो कई बन्द हो चुके है। इसमें से ही एक केन्द्रिय विद्यालय जो भेल में वर्षो से चल रहा था को भी भेल बन्द करने का मन बना चुका है, जिसके चलते केंद्रीय विद्यालय सेक्टर 4 में एडमिशन बन्द कर दिए गए है। जिसके चलते भेल कर्मचारियों ने हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक से विद्यालय को बचाने की गुहार लगाई थी, लेकिन आज तक भी सांसद महोदय ने इस पर कोई जवाब नही दिया। जबकि अभिभावक लगातार विद्यालय बचाने की मुहिम में लगे है। जो नेता जी, मंत्री जी, सांसद जी से लेकर न्यायालय तक का दरवाजा खटखटा चुके है। उनके सब्र का बांध तब टूटने लगा जब सांसद महोदय ने अपनी न तो चुप्पी तोड़ी नही केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रहते हुए भी हरिद्वार शहर के एकमात्र केंद्रीय विद्यालय को बचाने के लिए कुछ किया। मंगलवार को जहां मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के सभी स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा था वही केंद्रीय विद्यालय के बच्चे और उनके अभिभावक नए प्रवेश के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे थे।

महिलाओं और बच्चों ने रघुपति राघव राजा राम सरकार को सद्बुद्धि दे भगवान का भजन कीर्तन कर हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि किसी भी कीमत पर इस विद्यालय को बंद नहीं होने देंगे। आने वाले 2024 के चुनाव में इनको चुनाव में सबक सिखाएंगे। सभी लोगों ने संकल्प लिया आने वाले चुनाव में जोरदार चोट करेंगे। धरने में ओबीसी मोर्चा, भेल की समस्त ट्रेड यूनियनों, महिला जन मंडली सेक्टर- 2 और 3, टिहरी विस्थापित महिला मंडली, ने अपना सहयोग प्रदान किया। राजीव रावत, मोहन सिंह नेगी, हरीश जखमोला, रितेश नौटियाल रामाशीष विश्वकर्मा, कैलाश धाकड$, रत्नेश, घनश्याम, राजवीर सिंह, विकास कुमार, अमित कुमार, मनमोहन, हरिकेश विश्वकर्मा, अमित पाठक, राज सिंह, रविंद्र कुमार छोटे लाल, धीरज नौटियाल, राकेश रावत विजय जखमोला, मनोज तिवारी, मृदुल, कृष्ण कुमार, सोनू अग्रवाल, राधे पाल, सिंह पाल, राकेश चौहान, मनोज तिवारी, मृदुल शर्मा, संदीप सिंह, रविंद्र कुमार, राजाराम, नरेश कुमार, अनिल कुमार प्रमोद कुमार, नवीन चौहान, राजवीर सिंह, मनीष, मनोज यादव, घनश्याम यादव, गीता नौटियाल, रेखा शर्मा, पूनम सिंह, ममता रमोला, रेखा यादव, अंजू चौहान, अनुजा नेगी, निशा त्यागी, काजल धीमान, सरिता देवी, नेहा पाल, लक्ष्मी सिंह, रचना त्रिवेदी, रानी देवी, प्रतिभा पाटिल, राखी देवी, सुमन, सरिता देवी, तेजेन्द्र शर्मा, संदीप कुमार, विकास चौहान, प्रीति देवी, प्रगति सिंह, रेखा जोशी, निशा सिंह, नेहा सिंह, इल्म सिंह, शिव शंकर, जय कुमार, रविंद्र सिंह,  कर्म सिंह, रमेश कुमार, संजय जैन, राजकुमारी, बिमला बिष्ट, संस्कार नेगी, योगेंद्र, राहुल ठाकुर, नवीन पांडे, मंजू वर्मा, विनय त्यागी, शिव कुमार गुप्ता, रविंद्र, मनोज, राकेश, हरीश, घनश्याम, राधे भाई सहित अनेको अभिभावक उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *