हरिद्वार।
गंगा घाटों की साफ सफाई करने वाली संस्था सेव गंगा फाउंडेशन द्वारा महायोगी पायलट बाबा आश्रम स्थित गंगा घाट पर गंगा माता की पूजा अर्चना की साथी विश्व शांति की प्रार्थना की गई है।
गंगा तेरा पानी अमृत झर झर बहता जाए युगो युगो से इस देश की धरती तुझसे जीवन पाए
मां गंगा को निर्मल स्वच्छ बनाए रखें इस अवसर पर आरती में सम्मिलित प्रेम आनंद गिरि, बृहस्पति गिरि, बाला गिरि, संजीव तेवतिया, दीपक तालियान, राजेंद्र सिंह, राहुल दुबे, चंदन, सुखबीर सिंह चौहान, स्वामी,
सुनील सैनी आदि सम्मिलित रहे।