हरिद्वार।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की मशक्कत जारी है। पुलिस लाइन के सभागार में लोकसभा चुनाव सकुशल एंव शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए एसएसटी/एफएसटी ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को निर्वाचन आयोग, पुलिस मुख्यालय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक संचार/ नोडल अधिकारी विपिन कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी।
कार्यशाला में एसएसटी/एफएसटी में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी को उनके दायित्वों व कर्तव्यों के संबंध में प्रतिदिन की जाने वाली कार्यवाही यथा अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, अवैध श , अवैध धन, अवैध प्रचार प्रसार सामाग्री आदि कि चेङ्क्षकग एंव नियमानुसार जब्तीकरण की कार्यवाही के सम्बन में विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही आगामी दिनों में आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरान्त की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन में विस्तृत से जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर विपिन कुमार अपर पुलिस आीक्षक, संचार/ नोडल अािकारी निर्वाचन हरिद्वार, निरीक्षक मनीष उपाध्याय प्रभारी निर्वाचन प्रकोष्ठ हरिद्वार, उपनिरीक्षक ऋषिकान्त पटवाल सहायक प्रभारी निर्वाचन प्रकोष्ठ व एफएसटी/एसएसटी में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।