हरिद्वार।
खुद पुलिस का कहना है कि अगर पुलिस अपनी पर आ जाए तो कुछ भी मुश्किल नहीं है। ऐसा ही कुछ हरिद्वार पुलिस ने कर दिखाया।
बीते गुरुवार को दिनदहाड़े सेक्टर 2 भेल के निकट तीन बाइक सवारों ने एक मनी ट्रांसफर कंपनी के कर्मचारियों से करीब 14लाख रुपए की लूट की थी। देर शाम तक भी जब लुटेरों अता पता ना चला तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने देर रात पुलिस अधिकारियों से बैठक कर 24 घंटे में लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया था। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की भी बात कही थी। 24 घंटे से पहले ही लूट के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसका खुलासा 5:30 बजे मायापुर पुलिस चौकी में किया जाएगा।