उत्तराखंड हरिद्वार

इंडियन आयल कारपोरेशन ने श्रीगंगा सभा को सौपे कूडेदान

हरिद्वार।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत मंगलवार को इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन रुड़की कार्यालय द्वारा श्रीगंगा सभा हरकी पौडी को 4 कूड़ेदान देकर हरकीपैड$ी क्षेत्र को निर्मल रखने के लिए सहयोग का प्रयास किया। इस अवसर पर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के रुड़की स्टेशन के प्रभारी कमलेश राय ने कहा कि स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत का सपना पूरा करने की प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने की इच्छा शक्ति के तहत ही इंडियन आयल कारपोरेशन समय—समय पर किस प्रकार के सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता रहा है। भविष्य में भी संस्था स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत संकल्प के साथ इसी प्रकार का सहयोग सामाजिक संस्थाओं को करती रहेगी। वहीं श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि श्री गंगा सभा हर की पौड़ी प्रबंधन का दायित्व 125 साल से भी अधिक समय से निभाती चली आ रही है। श्रीगंगा सभा की सभी गतिविधियां दानदाताओं के द्वारा दिए जाने वाले दान तथा विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा दिए जाने वाले सहयोग से ही चलती है, और जिस प्रकार इंडियन आयल कार्पोरेशन ने यह सहयोग किया है हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी संस्थान श्री गंगा सभा को सहयोग देता रहेगा। जिससे हम और अधिक बेहतर प्रबंधन यहां का कर सकेंगे। इस अवसर पर श्रीगंगा सभा समिति की आेर से अवधेश कौशिक और इंडियन आयल करपोरेशन लिमिटेड उत्तरी क्षेत्र रुड$की कार्यालय की आेर से स्टेशन प्रभारी कमलेश राय, आशीष वर्मा वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *