Uncategorized

बिन बारिश के हाड़ कपां देने वाली ठंड से और क्या-क्या हो रहा नुकसान

हरिद्वार।

पूरे प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली देने वाली सूखी सर्दी से जनता परेशान हैं। इससे फल और फसलों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है।
आजकल कोहरे में लिपटे अपने गांव कस्बा खेतों को देखकर हैरान है उनका कहना है कि आधा जनवरी बीतने को आया बारिश का कहीं कोई नामो निशान नहीं ऐसा कभी नहीं होता था अब उन्हें चटक धूप देखने को नहीं मिल रही है। कोहरे की लहर और ठंडी हवाएं जो हाड कंपा दे दिन में इस तरह का मौसम बिना बारिश  और धूप के दिन रात की सर्दी मौसम अत्यधिक खल रहा है लोग दिन में अलाव का सहारा लेने पर मजबूर है। वहीं पहाड़ पर बर्फबारी न होने तथा बारिश न होने के कारण फसलें 25 से 30 फीसदी चौपट हो चुकी है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में पाले और कोहरे से लगभग 50 फीसदी फैसले खराब होने का अनुमान है।  रात और दिन के तापमान के अंतर ने लोगों को कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा कर दी हैं।वहीं पहाड़ पर हो रही कम बर्फबारी के कारण गर्मियों में पेयजल संकट की संभावनाएं बढ़ा दी है। मौसम की यह विसंगति मौसम विज्ञानियों को भी हैरत में डाले हुए हैं। अगर आने वाले दिनों में बारिश नहीं होती है तो यह सर्दी और अधिक परेशान कर सकती है। राज्य में इस सर्दी के सीजन में 75 फीसदी बारिश कम हुई है जो बीते 16 सालों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *