हरिद्वार।
लोकसभा चुनाव 2024 में देर शाम तक हुए मतदान में कुल 59.01 फीसदी मतदान हुआ जो पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले करीब दो फीसदी कम हुआ है।
लोकसभा मतदान के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। हरिद्वार लोकसभा में भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित जिले के कुल 14 उम्मीदवारों का भाग्य भी ईवीएम में कैद हो गया। शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान प्रारम्भ में धीमी गति से चला, लेकिन जैसे—जैसे घडी की सुई आगे बढ़ती गई मतदान में भी तेजी देखने को मिली। हालांकि सुबह 9 बजे तक हरिद्वार जिले में मतदान का प्रतिशत 14 के आसपास रहा, लेकिन इसके बाद जैसे—जैसे लोग घरों से निकलने शुरू हुए तो मतदान ने भी अपनी रफ्तार पकड$ी। इसका नतीजा यह रहा कि अगले दो घंटो यानी 11 बजे तक मतदान 14 फीसदी से बढकर 34 फीसदी पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद भी मतदान की रफ्तार थमी नहीं और दोपहर 1 बजे तक जिले में मतदान का प्रतिशत 4 फीसदी तक पहुंच गया। लेकिन इस बीच भोजनावकाश व गर्मी ने भी अपना रंग दिखाया और मतदान की रफ्तार एक बार फिर से सुस्त पड$ी। जिसके चलते अधिकांश मतदान केंद्रों के कई बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा। लंच के दो घंटे बाद जैसे ही घड़ी में 3 बजे तो मतदान ने एक बार पुन: रफ्तार पकड$ी और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हुए आंकड$ों के मुताबिक 3 बजे तक वोट प्रतिशत उछलकर 52 फीसदी पर जा पहुंचा। इसके बाद शेष बचे मतदाताओं ने घर से बाहर निकलना शुरू किया और अपने अपने बूथों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान प्रतिशत को आगे बढ$ाया। घड़ी में जैसे ही 5 बजे मतदान केंद्रों के गेट बंद होने शुरू हो गए, लेकिन तब तक मतदान केंद्रों मेे काफी संख्या में मतदाता अपनी बारी के इंतजार में लाईन में खड$े थे। वहीं निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए अंतिम व निर्णायक आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक मतदान की समाप्ति पर जिले में कुल मतदान 59.01 प्रतिशत फीसदी रहा। जिसमें सबसे अधिक मतदान हरिद्वार ग्रामीण में 73.21 प्रतिशत तो सबसे कम धर्मपुर विधानसभा में रहा यहां महज 50.8 प्रतिशत मतदान हुआ। डोईवाला में 57.2,ऋषिकेश में 51.3, हरिद्वार में 54, झबरेडा में 64.13, ज्वालापुर में 64.3,खानपुर में 58.6, लक्सर में 6 फीसदी, मंगलौर में 61.3, भगवानपुर में 67.13, भेल—रानीपुर में 60 तथा पीरान कलियर में 61.42 व रुडक़ी में 51.3 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी है।