हरिद्वार।
जिले की मंगलौर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के दौरान हिंसा हो गई। यहां कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे और शासन प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। घायलों ने बताया कि कांग्रेस के वोटरों को वोट देने से रोका जा रहा है और लाठी डंडों से पीटा गया। वहीं काजी निजामुद्दीन फायरिंग का भी आरोप लगाया है। उधर, पुलिस ने बताया कि घटना लिब्बरहेडी गांव में हुई है जहां आपसी झडप की सूचना है पुलिस कार्रवाई कर रही है। वहीं कांग्रेस के सीनियर नेताओं जिनमें हरीश रावत हैं ने सीधे तौर पर इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है।