उत्तराखंड हरिद्वार

लक्सर के देहात क्षेत्र में गुलदार की दहशत से सहमें ग्रामीण

लक्सर।
ग्रामीणों द्वारा अकोढ$ा कला गांव की सडक पर बुधवार की सुबह सात बजे दो गुलदार घूमते देखे गए। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक मकान के सामने सडक पर सुबह ही काफी खून पड$ा देखा गया। जिससे प्रतीत होता है कि गुलदार वहां पर किसी कुत्ते को मार कर ले गए है, इससे ग्रामीणों में दहशत बढ गई है। ग्राम प्रधान ने लक्सर वन विभाग कार्यालय में शिकायती पत्र देकर ग्रामीणों की सुरक्षा किए जाने की गुहार लगाई है। लक्सर रेंजर द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से पांच वन कर्मचारियों की गांव में 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है।
देहात इलाकों के जंगल के अलावा गांव में भी गुलदार की आमद ग्रामीणों की जान पर एक बड$ा खतरा बन रहा है। ग्रामीणो द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के मुताबिक गुलदार की धरपकड के लिए वन विभाग के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे है, क्योंकि उनके पास अनिवार्य उपयुक्त हथियार नहीं है। किसानों का कहना था कि लक्सर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण और नगर क्षेत्र में बीते कई दिनों से गुलदार की दस्तक पाई जा रही है, किंतु वन विभाग गुलदारो को पडकर ग्रामीणों की मदद कर पाने में  लाचार नजर आ रहा है, तो एेसे में वन विभाग और प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है।
ग्रामीणों द्वारा बुधवार की सुबह गांव की सडक पर दो गुलदारों को घूमते देखा गया है। वही रात्रि में गांव में स्थित एक मकान के सामने सडक पर काफी खून पड$ा हुआ पाया गया है। ग्रामीणों का मानना है कि गुलदार यहां पर किसी कुत्ते को मार कर ले गए होंगे। ग्राम प्रधान ने लक्सर वन विभाग कार्यालय पर लिखित शिकायत कर ग्रामीणों की सुरक्षा किए जाने की गुहार लगाई है। ग्राम प्रधान का कहना है कि मंगलवार की सुबह भी करीब सात बजे गांव के पास खेत में एक साथ दो गुलदार दिखाई दिए थे। लक्सर रेंजर यशपाल राठौर ने बताया कि ग्रामीणों की सुरक्षा की दृष्टि से गांव में वन विभाग के पांच कर्मचारियों की 24 घंटे गांव में ड्यूटी लगा दी गई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *