Uncategorized

ग्रामीणों ने श्रमदान से किया श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण

बहादराबाद।
गांव के श्मशान घाट का सौन्दर्यकरण करवाने में ग्रामीण मेहनत और लगन से लगे हुए हैं। टीम के सदस्यों ने बताया कि पहले गांव के श्मशान घाट की हालत बहुत ज्यादा खराब थी। श्मशान घाट में बड$ी—बड$ी झाडि$यां, ऊंचे—नीचे गड्ढे, पानी भरा रहना ,सांप— बिच्छू व अन्य जंगली जानवरों का भय रहता था। जिसके कारण शव दाह करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड$ता था। सभी ने मिलकर धीरे-धीरे श्मशान घाट की साफ-सफाई व अन्य  कार्य किए। सभी ने मिलकर विधायक, जिला पंचायत सदस्य व ब्लाक अधिकारियों को श्मशान घाट की खस्ता हालत से अवगत कराया और श्मशान घाट का सौन्दर्यकरण करवाने का आग्रह किया। सभी  गांव वालों की समस्या को सही मानते हुए श्मशान घाट में सौंदर्यकरण करवाने का कार्य करवाया। श्मशान घाट में बहुत सारे कार्य  गांव में से चंदा इक_ा करके करवाए गए हैं। गांव के बहुत सारे व्यक्ति बाहर नौकरी करते हैं उनका सहयोग भी लगातार टीम को मिल रहा है। सभी के प्रयास से श्मशान घाट की कायापलट हो गई है।  टीम के सदस्यो भगवानदास, संजय, महिपाल, विशेष , खजान सिंह , एडवोकेट अमित चौहान ने बताया है कि आने वाले समय में और भी बहुत सारे कार्य श्मशान घाट में करवाए जाएंगे। आज श्मशान घाट का गेट जो ट्रैक्टर टा्रली की टक्कर लगने से टूट गया था उसे वेल्डिंग इत्यादि करवा कर सही करवाया गया। श्रमदान करने वालों में भगवानदास, विशेष, नवीन, सुरेश, नागेंद्र, एडवोकेट मोतीलाल, एडवोकेट अमित चौहान, पुरुषोत्तम, किशन, संजय कौशल, खजान सिंह, सेठपाल, राहुल, संदीप कश्यप, मोहित सैनी, युवराज, अक्षित, देव कुमार, सन्नी, चंचल इत्यादि शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *