उत्तराखंड हरिद्वार

वनाग्नि रोकथाम के लिए वन गुज्जर समुदाय ने किया जागरूकता कार्यक्रम

हरिद्वार।
हरिद्वार वन प्रभाग के श्यामपुर रेंज में वन गुज्जर समुदाय द्वारा वनाग्नि रोकथाम के लिए प्रभावी जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य में वनों में आग की रोकथाम के लिए जन सहभागिता की आवश्यकता को प्रदॢशत करते हुए श्यामपुर रेंज के वन गुज्जरों द्वारा एकत्रित हो कर जंगल की आग को रोकथाम के लिए पारंपरिक तरिको पर चर्चा की। वन गुज्जर ट्राईबल युवा संगठन के संस्थापक अमीर हमजा व ग्राम वनाधिकार समिति के अध्यक्ष नजाकत अली द्वारा गोजरी भैंस द्वारा निॢमत फायर लाईन की विशेषताओं को साझा करते हुए बताया की कैसे वन गुज्जर समुदाय द्वारा अपने क्षेत्रों को आग से सुरक्षित किया जाता है। इस पर प्रकाश डालते हुए पूर्व प्रधान शमशेर भाडाना, अक्का लोद्दा, मस्तु लौद्दा, सफी बानिया और सद्दाम कालस ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे। बताया की वन पर्यावरण हमारे राष्ट्र की धरोहर है इसको बचाना हमारा कर्तव्य है संगठन के अध्यक्ष अमानत चेची, शमशाद बानिया ने युवाओं को जागरूक करते हुए बताया की गुज्जरों को आवंटित कक्षों के आधार पर सैक्टर जोन में विभाजित कर वन अग्नि की निगरानी करें। जहां भी आग की सुचना मिलें विभाग को सुचना देते ही आग के फैलने से पहले रोकने के लिए कार्य करें। संगठन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया की आग की रोकथाम के लिए जो भी सहायता की आवश्यकता पड़े वो संगठन वनाधिकार समितियों के सहयोग से उपलब्ध करायेगा। ग्राम वनाधिकार समिति जामुन मुंढाल, ङ्क्षसबल स्रोत व वन गुज्जर ट्राईबल युवा संगठन एक्शन एण्ड एसोसिएशन के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में वन विभाग को भी आमंत्रित किया गया था। जिसमें वन दरोगा उषा रानी ने कार्यक्रम में भाग लिया। वन दरोगा ऊषा द्वारा बताया गया की वन गुज्जर समुदाय आग के रोकथाम को लेकर हमेशा विभाग का सहयोग करता रहा है उनके द्वारा कार्यक्रम आयोजकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का समापन करते हुए संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि इसी तरह से अलग अलग क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *