उत्तराखंड हरिद्वार

नए मतदाता पंजीकरण हेतु ई- लिंक के माध्यम से अनलाइन:ड सुनील कुमार भी आवेदन कर सकते

हरिद्वार।
नए मतदाता पंजीकरण हेतु ई- लिंक के माध्यम से अनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पहले आपको इस पोर्टल पर अकाउंट बनाना होगा। जिनके पास मतदाता कार्ड है, वो उपरोक्त  पोर्टल पर विकल्प पर जाकर अपने मतदाता कार्ड का नंबर डालकर अपना वोट देखें और जिनके पास मतदाता कार्ड नहीं है, विकल्प पर जाकर अपना नाम आदि डालकर अपना वोट देखें। यदि आपका वोट नहीं है या कट गया है, तो पुन: नए मतदाता के रूप में आवेदन करना होगा। ये सभी कार्य आप फोन पर एप्प डाउनलोड करके भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त  इस कार्य में  स्कूल/ कालेजों में छात्र छात्रा कैम्पस एमबेस्डर भी बनाये गये हैं जो कि नये वोटरों के मतदाता प्रमाण पत्र बनवाने में मदद कर रहे हैं  । यह जानकारी देते हुए प्रो ड सुनील कुमार बत्रा एईआरआे निर्वाचन विधानसभा 25 ने बताया कि इस समय—समय  सभी बूथों पर शिविर भी लगाए जा रहे हैं। आप अपने निकटतम शिविर में जाकर सुविधा का लाभ ले सकते हैं। डा. बत्रा, एईआरआे निर्वाचन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं वहां पर दिनांक 25—11—2023 शनिवार व 26—11—2023 रविवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक  फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी, जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची में है, या नहीं,यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है,यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं,इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फर्म भरा जाएगा। कैम्पस एमबेस्डर अर्शिका एवं भावेश ने एसएमजेएन पीजी कालेज में आज छात्र छात्राआें को वोटर बनवाने हेतु बी एल आे के साथ मिलकर फार्म 6 वितरित किये। इस अवसर पर बी एल आे अनुराधा, अंजना, आशा, सुनीता कश्यप, दीपा पन्त, अनीता उनियाल, किरन, सुमन, एवं माला उपस्थित रहीं। नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं।’ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो। राशन कार्ड की फोटो कापी या आधार कार्ड की फोटो कापी। जन्मतिथि प्रमाण—पत्र की फोटो कापी। आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए। घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फोटो कापी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *