लक्सर।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर लक्सर क्षेत्र में अलग—अलग स्थानो से दो युवको को गिरफ्तार कर तलाशी के दौरान उसके पास से करीब 11.63 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपितो के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि समाज को नशामुक्त करने तक हमारी ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अन्तर्गत एसएसपी द्वारा जनपद को नशामुक्त करने एवं नशा तस्करी के गोरखधंधो में लिप्त तस्करों को सलाखों के पीछे भेजकर समाज को सकारात्मक संदेश देने के लिए पुलिस अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देशों का असर जिला पुलिस की कार्यवाही में साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस लगातार नशा तस्करो पर शिकंजा कसते हुए उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई कर रही है। कोतवाली के एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लक्सर पुलिस टीम ने अलग—अलग स्थानो से दो संदिग्ध युवको को गिरफ्तार किया है। तथा तलाशी के दौरान उनमें से एक के पास से करीब 5.71 व एक के पास से 5.92 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पूछताछ के दौरान एक आरोपित ने अपना नाम पता दानिश पुत्र यूसुफ व दूसरे ने फरमान निवासी गांव मोहम्मदपुर कुन्हारी कोतवाली लक्सर बताया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितो को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।