हरिद्वार।
राजकीय बाल गृह से फरार दो बच्चों को मानव तस्करी निरोधक दस्ते व बाल गृह की टीम ने बरामद कर लिया जबकि एक बच्चा फरार होने में कामयाब रहा।
पांच दिन पहले राजकीय बाल गृह से तीन बच्चें शिवालिक नगर के कृपाल नगर स्थित शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने पहुंचे थे। कक्षा चार और आठ में अध्यनरत तीन बच्चे स्कूल से फरार हो गए थे। बाल गृह प्रबंधन की तरफ से पुलिस में शिकायत की गई थी।
संयुक्त टीम फरार हुए बच्चों की तलाश में जुटी हई थी। इसी दौरान रेलवे स्टेशन के पास एक दुकान में फरार हुए एक बच्चे के होने की जानकारी मिली। टीम ने जुटाई तो पता चला कि काम कर रहा बालक दो दिन पूर्व ही यहां पहुंचा था। टीम ने बालक की पहचान करते हुए उसे बरामद कर लिया जबकि एक फरार बच्चे का कुछ पता नही चला। सामने आया कि तीसरा बालक पिरान कलियर में मौजूद है। टीम ने उसे भी पिरान कलियर से पकड़ लिया। पूछताछ में बच्चों ने कबूला कि उन्हें बाल संरक्षण गृह में रहना ठीक नहीं लगता था, खुला जीवन जीना चाहते है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी अविनाश भदोरिया ने जानकारी दी कि दोनों बच्चों को जिला बाल संरक्षण प्रबंधन के सुपुर्द कर दिया गया। टीम में बाल गृह अधीक्षक प्रशांत शर्मा, कांस्टेबल दीपक चंद, मुकेश कुमार, राकेश कुमार व बाल गृह कर्मचारी शामिल रहे।