– आरोपितों के कब्जे से एक दर्जन चोरी के वाहन बरामद
हरिद्वार/ कालू वर्मा।
कोतवाली नगर पुलिस ने करीब एक महीने पहले क्षेत्र में दो बाइक चोरी करने वाले वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपितों की निशानदेही पर एक दर्जन चोरी किए दो पहिया वाहन बरामद किए। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। एक वाहन में फर्जी नंबर प्लेट मिली। चोरी के वाहन को सस्ते में बेचने का काम करते हैं। दोनों आरोपित बिजनौर जनपद के रहने वाले हैं। गिरोह में शामिल अन्य युवकों के बारे में जानकारी ली जा रही है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि 24 जून को मुखिया गली भूपतवाला निवासी सुनील कुमार ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। तीन दिन बाद ही निर्मला छावनी निवासी अमन कश्यप ने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। तीन दिन के अंदर क्षेत्र से बाइकें चोरी होने की घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया। टीम ने दोनों घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर संदिग्धों की पहचान के प्रयास किए। सीसीटीवी फुटेज में दोनों जगह दो संदिग्ध नजर आए। मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया गया। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि रोड़ी बेलवाला के पास सर्विस रोड पर दो संदिग्धों को बाइक में जाते देखा गया। सूचना के तत्काल बाद क्षेत्र की घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। आरोपितों के कब्जे से कोतवाली नगर से चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद हुई। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपने नाम विक्की पुत्र लोकेन्द्र निवासी मौहल्ला बागबान छापेग्रान कस्बा नहटौर बिजनौर व दुष्यन्त पुत्र प्रवीन निवासी ग्राम महमूदपुर मिलक उर्फ बच्चे वाला नहटौर बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। आरोपितों की निशानदेही पर चोरी किए गए दस मोटरसाइकिलें बरामद हुई। एक बाइक में फर्जी नंबर प्लेट मिली। सभी मोटरसाइकिलों के अलग—अलग थानों क्षेत्रों से चोरी किया था। चैसिस नंबर व इंजन नंबर के आधार पर वाहन स्वामियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।