बहादराबाद।
बीती देर रात अलीपुर से होकर सिडकुल की कंपनी में ड्यूटी करने जा रहे तीन मोटर साईकिल सवारों पर गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में दो घायल हो गए जबकि तीसरे ने अपनी मोटर साईकिल की लाइट गुलदार के चेहरे की आेर कर दी जिससे गुलदार घबरा कर जंगल की आेर भाग गया।
उल्लेखनीय है कि लक्सर रोड की आेर से अलीपुर से होते हुए सिडकुल की कांपनियों में सेकड$ों कर्मचारी प्रतिदिन आवागमन करते हैं, जिन पर गुलदार पहले भी कई बार हमला कर चुका है। आवागमन करने वाले राहगीरों के साथ ही यहां खेती करने वाले किसानों, स्कूलों में पढने वाले छात्र / छात्राओ में दहशत बनी हुई है। गुलदार अब तक ग्रामीणों के पशुओ, आवारा कुत्तों पर ही हमला करता रहा है, लेकिन अब राहगीरों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगा कर आदमखोर हो रहे गुलदार को पकडने की मांग की है। फारेस्ट अधिकारी इन्दर सिंह ने कहा कि घायल ऋतिक व रमन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टर की रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।