लक्सर।
कोतवाली पुलिस ने नशीले कैप्सूल समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। अभियान के तहत थाना स्तर पर टीमों का गठन किया है। इसी क्रम में शनिवार को लक्सर पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाते हुए सुल्तानपुर आदमपुर लकसर निवासी मानिश पुत्र इसरार व साजिद पुत्र खुर्शीद अहमद को नशीले कैप्सूल समेत दबोच लिया। अलग—अलग स्थान से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 16२ नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशे के आदी हैं। नशीले कैप्सूलो को स्वयं के लिये व कुछ बेचने के लिये अपने पास रखते हैं। पुलिस टीम मे एसआई नरेंद्र सिंह, एसआई नीरज रावत, हेडकांस्टेबल रविन्द्र नागर, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, सतपाल राणा, संदीप रावत शामिल रहे।












































