Uncategorized

भारी मात्रा में गांजे के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार

हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान महिला व युवक को भारी मात्रा में गांजा ले जाते हुए गिरफ्तार किया। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद संबंंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपी अवैध रुप से गांजे को नशा करने वाले लोगों के बेचने के सस्ते दामों में खरीद कर लाए थे।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र में आला अधिकारियों के निर्देश पर नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना मिली कि क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध रुप से बेचने के लिए गांजा लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर क्षेत्र की घेराबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया। जग्गू घाट लाल मन्दिर कालोनी ज्वालापुर से संदिग्ध महिला व युवक को रोक कर तलाशी ली गयी। तलाशी में उनके कब्जे से बैग में गांजा बरामद हुआ। कोतवाली लाकर पूछताछ की गयी। आरोपी गांजे को अवैध रुप से नशा करने वाले लोगों के बेचने के लाए हैं। आरोपी विजय चौधरी पुत्र हरज्ञान चौधरी निवासी ग्राम गोपालपुर थाना नहटौर जनपद बिजनौर (हाल निवासी राजीव नगर कालोनी  ज्वालापुर) के कव्जे से एक किलो 16 ग्राम व विमला देवी पत्नी प्रेमचंद निवासी आदर्श नगर नजीबाबाद उत्तर प्रदेश (हाल निवासी राजीव नगर कालोनी ज्वालापुर)  से 1 किलो 4 ग्राम गांजा बरामद हुआ। कुल दो किलो दो सौ ग्राम गांजा मिला। आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *