हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम रोशनाबाद में एक युवक को गाली गलौज करने वाले युवकों का विरोध करना भारी पड$ गया दबंग युवकों ने विरोध करने वाले युवक पर कट्टे से फायर झोंक दिया। फायर मिस होने पर बाजार क ी भीड ने मारपीट करने वाले दो युवको को पकड कर पुलिस के वाले कर दिया। जबकि तीसरा युवक मौके भागने में कामयाब रहा।
शनिवार शाम को सिडकुल थाना क्षेत्र के गांव आन्नेकी हेतमपुर निवासी गुरमीत सिंह पुत्र स्व. सतपाल सिंह अपनी कार से बाहादराबाद से वापस रोशनाबाद बाजार से होते हुए अपने घर वापस लौट रहा था। बाजार में भीड अधिक होने पर उसने अपनी कार साइड में रोक दी। बताया कि इस दौरान मोटर साइकिल सवार तीन युवक उसके पास पहुंचे और उन्होंने उसे गाली गलौज करने शुरू कर दी। जब गुरमीत ने उनका विरोध किया तो वह उसे पीटने लगे इस दौरान एक युवक ने देशी तमंचे से उसे पर फायर कर दिया गनीमत यह रही कि फायर मिस हो गया। मौके पर एकत्र हुई भीड ने दो आरोपियों को दबोच लिया हंगामा करने वाला एक युवक फरार हो गया और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को थाने ले जाकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी युवको ने अपने नाम कुलजीत और हिमांशु बताएं। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पीडि$त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं फरार चल रहे तीसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।