लक्सर।
बहादरपुर खादर गांव से नाबालिग को अपनी बातो में फंसाकर रात्रि में घर से बहला फुसलाकर भगा ले जाने के दो आरोपितों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उनके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार 29 मई को बहादरपुर खादर गांव निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि आश मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र हाशिम निवासी ग्राम भगवानपुर चंदनपुर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। आरोपित ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया तथा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को उक्त मामले के आरोपितों को तुरंत ही गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। जिस पर लक्सर कोतवाल द्वारा पुलिस टीमें गठित कर आरोपितों व अपहर्ता की तलाश हेतु रवाना किया गया था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपितों ने अपहर्ता को उसी दिन लँढोरा में छोड$ दिया था। इसके बाद पीड़ित युवती अपने घर वापस आ गई थी। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर चंदनपुर गांव में छापा मारकर आरोपित आस मोहम्मद उर्फ आशू पुत्र हाशिम व कुलवीर पुत्र मदन को उनके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।