Uncategorized

भाजपा कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को दी श्रद्धांजली

हरिद्वार।
जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। जिले भर से आए हुए कार्यकर्ताआें ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अॢपत कर गोष्ठी का आयोजन किया।
इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने अटल जी के दिखाएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने बताया कि यह कार्यक्रम आज भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मना रही है। आज जिले के प्रत्येक मंडलों पर बड$े कार्यक्रम एवं प्रत्येक बूथ पर अटल जी की जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अटल जी एक प्रखर वक्ता, पत्रकार, आदर्श राजनेता एवं कवि थे। अटल जी जनसंघ के संस्थापक सदस्य थे, सन् 19६८ से 19७3 तक जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हम सभी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी से बड$ी सीख लेनी चाहिए। उन्होंने विदेश मंत्री रहते हुए संयुक्त राष्ट्र सभा में अपना संबोधन ङ्क्षहदी में दिया जबकि यह भाषण पहले अंग्रेजी में लिखा गया था ङ्क्षकतु अटल जी ने बड$े गर्व के साथ इसका ङ्क्षहदी अनुवाद पढ$कर राष्ट्रभाषा को सम्मान दिलाने का काम किया एवं हम सबको अपनी राष्ट्रभाषा को अपनाकर प्रेरित करने का काम किया। उत्तराखंड राज्य बनाने का काम भी अटल जी की ही सरकार में संभव हुआ था, हम सभी उत्तराखंडी सदैव अटल जी के आभारी रहेंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति के अज्ञात शत्रु माने जाते थे। देश के विकास में उनके योगदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता है हम सभी को उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा मिलती है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी पहले एेसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के महत्व को समझा और क्षेत्र की प्रगति के लिए कई पहल शुरू की। इसके लिए एक अलग विभाग की स्थापना की गई अटल जी ने इसी दृष्टिकोण को आगे बढ$ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्रिय रूप से एक्ट ईस्ट नीति को आगे बढ$ाया और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास और सुशासन को बढ$ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की। अपनी सरकार में गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता दी। सेवा सुशासन और गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए मोदी सरकार ने श्रमेव जयते का नारा दिया। असंगठित क्षेत्र से जुड$े लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम मानान योजना ,प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना और गरीब कल्याण अन्न योजना जैसी प्रमुख योजनाएं शुरू की है। हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कार्यकर्ताआें को संबोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी सुशासन की प्रतिमूॢत थे। उनकी सरकार ने अंतोदय की विचारधारा को मानते हुए सुशासन के नए प्रतिमान स्थापित किये। आज मोदी सरकार अटल जी के दिखाए रास्तों पर चलकर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को सुनिश्चित करने का कार्य कर रही है। किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अटल जी ने 19९8 में किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की थी। इससे किसानों को उनकी फसल उत्पादन आवश्यकताआें के लिए बैंक ऋण देने में क्रांतिकारी बदलाव आया। अटल जी की विरासत को आगे बढ$ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड इत्यादि जैसी कई किसान समर्थक योजनाएं शुरू की हैं। प्रधानमंत्री ने इस बात को बार-बार दोहराया है कि इस देश में सिर्फ प्रमुख समूह है। गरीब, युवा, महिला एवं किसान और इनका कल्याण सरकार का उद्देश्य है। अटल जी भारतीय भाषाआें के प्रबल समर्थक थे भारतीय भाषाआें के प्रति उनके भाव को और बढ$ावा देते हुए नई शिक्षा नीति छम्च् लाई गई। इससे एक नई युग की शुरुआत हुई है। इस नीति के मूल में भारतीय भाषाआें के नियमित उपयोग के माध्यम से उनके विकास को बढ$ावा देने और प्रत्येक भाषाई विरासत के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने की एक रणनीति दृष्टि निहित है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, लव शर्मा, आभा शर्मा, डा. जयपाल ङ्क्षसह चौहान, नकली राम सैनी, मोहित वर्मा, अमरीश सैनी, रजनी वर्मा, सचिन शर्मा, डा. प्रदीप कुमार अनामिका शर्मा, संजय कुमार, एजाज हसन, दीपिका राठौड$, प्रीति गुप्ता, गीता कुशवाहा, रंजीता झा, मनोज पारलिया, पंकज बागड$ी, अजय मलिक, पवनदीप, तिलक राम सैनी, राजकुमार अरोड$ा, राजीव भट्ट, सतीश कुमार, भूषण ङ्क्षसह, आदित्य गिरी, सूर्यकांत सैनी, विपिन चौधरी, आजाद वीर, मिथुन चौधरी, राजेंद्र भंवर, नसीम सलमानी, गनी कसाना, तौसीफ अंसारी, शादाब आलम आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *