हरिद्वार/ विशाल
परिवहन विभाग की मनमानी के चलते धर्म नगरी हरिद्वार के ट्रैवल व्यवसायियों मैं आरटीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर परिवहन मंत्री का पुतला दहन किया उनका कहना था कि पहले आश्वासन दिया गया था 2019 से पहले की गाड़ियों में जीपीएस नहीं लगाया जाएगा अब यह उन्होंने अनिवार्य कर दिया है और जीपीएस भी यहीं से दिया जा रहा है जिसका मूल्य ₹7000 रुपए किया गया है।
https://youtu.be/wuvik6SPdrM
जो सरासर धांधली बाजी है। जिसके चलते हरिद्वार के दर्जनों ट्रेवल व्यवसायियों ने एकजुट होकर रोशनाबाद स्थित आरटीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर परिवहन मंत्री का पुतला दहन किया।