Uncategorized

प्रयोग हुए असफल, यात्रा से पहले ही धर्मनगरी में यातायात व्यवस्था चरमराई

  • हरिद्वार।
    तीन दिन की छुट्टी होने पर तीर्थनगरी में यातायात का दबाव बढ़ गया है। दिल्ली की आेर से हरिद्वार एवं ऋषिकेश की तरफ आ रहे ट्रैफिक का दबाव बहुत अधिक है, साथ ही उक्त यात्रा मार्ग में स्थित दूधाधारी चौक पर पुलिया का कार्य प्रगतिशील होने के कारण ट्रैफिक का भारी दबाव बना हुआ है। जिस कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। पुलिस को काफी जद्दोजेहद करनी पड़ रही है।
    हरिद्वार पुलिस उक्त विपरीत परिस्थितियों के बावजूद लगातार सड$क पर मौजूद रहकर ट्रैफिक को धीरे-धीरे सुचारु रूप से आगे बढ$ा रही है। अधिक दबाव वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक वालिंटियर की भी मदद ली जा रही है। बढ$ते ट्रैफिक दबाव को लेकर प्रतिनिधि अतुल शर्मा से जानकारी मिली है कि दिल्ली—देहरादून के लिए वैकल्पिक रूड$की—देहरादून हाइवे स्थित मोहन्ड में आज केंद्रीय टीम का निरीक्षण होने के कारण दिल्ली से आ रहे समस्त ट्रैफिक को हरिद्वार की आेर डायवर्ट किया जा रहा है। अचानक से हरिद्वार के मुख्य मार्गों में ट्रैफिक दबाव आने का एक बड$ा कारण है। ट्रैफिक पुलिस के साथ—साथ अधिक दबाव वाले क्षेत्रों पर ट्रैफिक वलिंटियर भी लगाए हैं। लगातार मनिटरिंग की जा रही है। वाहन धीरे-धीरे चल कर अपने गंतव्यों को पहुंच रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *