Uncategorized

कारिडोर के विरोध में व्यापारियों ने की महासभा

हरिद्वार।
प्रस्तावित कॉरिडोर के विरोध में आयोजित जिला एवं शहर व्यापार मंडल (संबंद्ध प्रांतीय
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल)
द्वारा सूरजमल की धर्मशाला अपर रोड में आयोजित जन आक्रोश विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मंच पर उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने पंडाल में उपस्थित हजारों व्यापारियों को आश्वस्त किया की उनकी इस लड़ाई में सभी नेता और प्रतिनिधि राजनीतिक प्रतिबद्धता से ऊपर उठकर शहर हित में उनके साथ है। वक्ताओं ने यह भी कहा की हरिद्वार का नागरिक और व्यापारी विकास का विरोधी नहीं है परंतु व्यापारियों के विनाश पर किसी विकास के कार्यक्रम को स्वीकार नहीं किया जा सकता। सब ने सर्वसम्मति से व्यापारियों को हौसला दिलाया की किसी भी व्यापारी की 1 इंच जमीन कॉरिडोर के नाम पर ध्वस्त नहीं करने दी जाएगी। यह एक लंबी लड़ाई है जिसको चरणबद्ध तरीके से लड़ा जाएगा और जनप्रतिनिधियों और सरकार में सम्मिलित प्रतिनिधियों पर दबाव बनाकर इस योजना का जो भी स्वरूप बनेगा वह व्यापारियों के सहमति से बनेगा। बिना व्यापारियों की सहमति के किसी योजना को हरिद्वार में धरातल पर नहीं उतरने दिया जाएगा। व्यापारियों की इस विशाल सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अनिल गोयल, राष्ट्रीय व्यापार मंडल भारत सरकार के उपाध्यक्ष कैलाश केसवानी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अभिनव भारद्वाज, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश सचिव विजय शर्मा, राजन सेठ, जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी, व्यापार मंडल के संरक्षक डा. संजय पालीवाल, लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता, वरिष्ठ व्यापारी नेता आेमप्रकाश जमदग्नि, कमल बृजवासी, सुभाष चंद्र, अनिरुद्ध भाटी, मुरली मनोहर, अमन गर्ग, विशाल गर्ग, निवर्तमान मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, प्रदीप चौधरी शहर अध्यक्ष राजीव पराशर और जिला युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप शर्मा, बिट्टू पालीवाल, राहुल शर्मा, राजेश पुरी, संजय अरोड़ा, शहर महामंत्री अमन शर्मा, शहर कोषाध्यक्ष राम अरोड़ा, जिला युवा महामंत्री राजन मेहता, युवा शहर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, मदन गोपाल तलवार, शहर उपाध्यक्ष नागेश वर्मा, गौरव मेहता आदि थे। व्यापारियों के इस विशाल प्रदर्शन को शहर के विधायक मदन कौशिक ने भी फोन द्वारा संबोधित करते हुए व्यापारियों के हितों के संरक्षण का पूरा आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष राजीव पराशर ने की और संचालन जिला महामंत्री संजीव नैय्यर और शहर संयोजक प्रदीप कालरा ने किया। इस विरोध रैली में जिले की समस्त इकाइयां जिसमें शिवालिक नगर, ज्वालापुर, कनखल, बुड्डीमाता व्यापार मंडल, तहसील व्यापार मंडल और शहर की समस्त 5३ इकाइयों के प्रतिनिधि और व्यापारी उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *