Uncategorized

दबंगो पर लगाया जबरन सडक खोदकर खेतो में पानी डालने का आरोप

-त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने तहसीलदार को दिये जांच के निर्देश
लक्सर।
भगतनपुर गांव निवासी ग्रामीणों ने एसडीएम से मिलकर गांव के प्रधान पक्ष के कुछ दबंग लोगों पर जेसीबी द्वारा सड़क खोदकर जबरन उनके खेतों में पानी डालने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने तहसीलदार को तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने के निर्देश दिए है। लक्सर विकासखंड के प्रतापपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत भगतनपुर गांव भी आता है। इसी पंचायत के पूर्व प्रधान रामकुमार के नेतृत्व में आनंदपाल, तेजसिंह, सुभाष चंद, अनूप सैनी, भानु, संदीप आदि ने बुधवार की शाम लक्सर तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम से मुलाकात की। उनका कहना था कि गांव के प्रधान पक्ष के लोगों द्वारा अपने खेत का पानी जेसीबी से पाइप डालकर जबरन उनके खेतों में डालने की तैयारी की जा रही थी, किंतु उन्होंने उन्हें रोक दिया। ग्रामीणों का कहना था कि सरकारी सड़क को खोदा जाना पूरी तरह से गलत है। अगर पाइप डालकर उनके खेत में पानी की निकासी की गई तो उनकी फसल नष्ट हो जाएगी। उन्होंने मामले में तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस पर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान को उक्त मामले में तुरन्त जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *