Uncategorized

भीषण गर्मी से राहत को गंगा में खडे होकर की सूर्य नारायण की आराधना

हरिद्वार।
भीषण गर्मी से निजात पाने को तीर्थ पुरोहितों ने गंगा में खड़े होकर भगवान सूर्य नारायण की आराधना करते हुए कामना की कि भगवान सूर्यनारायण अपने ताप को कम करें। जिससे जगत को राहत मिल सके। तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने बताया की सनातन धर्म में ’सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुख भागभवेत’ अर्थात हर कोई खुश रहे, हर कोई सभी बीमारियों से मुक्त हो। हर किसी को हर चीज में अच्छाई और शुभता दिखे, कोई भी दुखी या व्यथित न हो’ के भाव के साथ अपनी उपासना करते हैं। जिस प्रकार से वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु के चलते हुए उसमे भी ’नोतपा’ दिवस चल रहे हैं इस मानव जाति के साथ साथ जीव जंतु भी परेशान हो रहे हैं। जगह जगह पहाड$ व जंगल भी दहक रहें है। गाडि$यों, इमारतों में आग लगने की घटनाएं रोज हो रही हैं। मजदूर, किसान लोगों के लिए आजीविका चलाना भारी हो गया है। इस सब से भगवान सूर्य नारायण अपना ताप कम कर राहत दें, जिस प्रकार भगवती गंगा जी बाह्य एवं आंतरिक शीतलता प्रदान करती हैं उसी के सानिध्य में खड़े होकर भगवान नारायण का जप किया। भगवान सूर्य नारायण कृपा करें ऐसी कामना की। इस अवसर पर सोहन वशिष्ट, आकाश शर्मा, लोकेश भारद्वाज, अनिकेत शा ी ने जप किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *