हरिद्वार।
नगर कोतवाली पुलिस ने नकली सोना बेचने वाले राजस्थान के गिरोह के महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को जेल भेज दिया। आरोपियों ने उत्तरी हरिद्वार में सराफा कारोबारी को नकली सोने के आभूषण देकर दो लाख रुपये की टप्पेबाजी की थी। आरोपियों के कब्जे से 13 जोडे नकली सोने के पैंडल बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक सराफा कारोबारी अनुश्याम रस्तोगी पुत्र श्याम नारायण रस्तोगी निवासी नई बस्ती भीमगोडा की वाल्मीकि मंदिर नई बस्ती भीमगोडा को एक महिला सहित तीन आरोपियों ने 1—1 ग्राम के चार पैंडल दिखाकर ढाई लाख में सौदा किया। इसके बाद दो लाख रुपये में बात बनी। दो लाख की रकम लेकर तीनों रफू चक्कर हो गए थे। कारोबारी ने जब बारिकी से आभूषण को घिसकर ठीक से जांच की तो नकली निकले थे। पुलिस ने तत्काल आरोपियों की खोजबीन करते हुए कुछ ही घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था।
नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी लीला भोपा निवासी गोविंढ जिला अलवर राजस्थान, सोनू भोपा और सावित्री निवासीगण दौसा राजस्थान को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।